Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार पंचायत चुनाव: 2 लाख 55 हजार 22 जनप्रतिनिधियों के लिए चुनाव

Chhapra: पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार के 38 जिलों में पंचायत चुनाव 11 चरण में आयोजित किए जाएंगे.

मंगलवार को बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए तिथियों की घोषणा की गई. जिसके अनुसार पहले चरण का मतदान 24 सितंबर, दूसरा चरण 29 सितंबर, तीसरा चरण 08 अक्टूबर, चौथा चरण 20 अक्टूबर, पांचवां चरण 24 अक्टूबर, छठा चरण 03 नवंबर, सातवां चरण 15 नवंबर, आठवां चरण 24 नवंबर, नौवां चरण 29 नवंबर, 10वां चरण 08 दिसंबर, 11वां अंतिम चरण 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.

राज्य के 38 जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के बाद गहमागहमी तेज हो गई है. पंचायत चुनाव 2021 में 38 जिलों के कुल 534 प्रखंड के 8072 पंचायतों में चुनाव का आयोजन किया जा रहा है.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार 9 करोड़ 28 लाख 9 हजार 194 जनसंख्या (वर्ष 2011) वाले इस क्षेत्र के 1 लाख 13 हजार 891 मतदान केंद्रों पर 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता अपने-अपने पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का चयन करेंगे.

पंचायत चुनाव में तीन करोड़ 35 लाख 80 हजार 487 पुरुष मतदाता एवं 3 करोड़ 3 लाख 11 हजार 779 महिला मतदाताओं के साथ साथ 2471 अन्य मतदाता भी इस चुनाव में शामिल होंगे.

राज्य के और 30 जिलों में कुल 2 लाख 55 हजार 22 पदों के लिए यह चुनाव आयोजित किया जाएगा.जिसमें

8072 मुखिया पद,

1 लाख 13 हजार 307 ग्राम पंचायत सदस्य

11 हजार 104 पंचायत समिति सदस्य

1160 जिला परिषद सदस्य

8072 सरपंच पद एवं

1 लाख 13 हजार 307 पंच
के पदों के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

Exit mobile version