Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में पहली बार नियुक्त होंगे 702 डेंटल हाइजीनिस्ट

पटना: बिहार के सरकारी अस्पतालों में जल्द 702 डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति होगी. बिहार सरकार ने हाल ही में इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को जल्द पत्र भेजा जायेगा.

पहली बार हो रही नियुक्ति

यह पहला अवसर है, जब राज्य के सरकारी अस्पतालों में डेंटल हाइजीनिस्टों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट की डिग्री अनिवार्य है. इनकी नियुक्ति 36 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडलीय अस्पतालों, 71 रेफरल अस्पतालों और 534 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्ति की जायेगी.

डेंटिस्ट्री काफी आकर्षक पेशा है, लेकिन इन दिनों इस फील्ड में अन्य सहायक करियर के अवसर भी पैदा हुए हैं. उनमें से एक है डेंटल हाइजीनिस्ट. डेंटल हाइजीनिस्ट यानी वह इंसान जो आपके दांत को साफ-सुथरा और सेहतमंद रखने के बारे में बताता है. हाल के दिनों में डेंटल हाइजीनिस्ट की मांग काफी बढ़ी है. दरअसल लोग अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने पर ध्यान दे रहे हैं. ऑरल यानी मौखिक स्वास्थ्य भी इसका ही एक हिस्सा है. आने वाले वर्षों में डेंटल हाइजीनिस्ट की काफी मांग हो सकती है.

डेंटल हाइजीनिस्ट को डेंटिस्ट के अधीन काम करना होता है. एक डेंटल हाइजीनिस्ट आमतौर पर किसी मरीज के मुंह की जांच करता है और पता लगाता है कि कोई बीमारी तो नहीं है. वे मरीजों के दांतों की सफाई भी करता हैं. वे दांतों पर लगे हुए प्लाक या पीली-पीली दिखने वाली गंदगी को हटाते हैं. प्लाक को हटाने से दांत में बैक्टीरिया का प्रसार रुक जाता है. वे दांतों की स्केलिंग, सफाई और सफेद करने का काम भी करते हैं. वे मरीजों को काउंसलिंग सर्विस भी करते हैं और उनको बताते हैं कि अपने दांतों या मौखिक स्वास्थ्य का सही से रखरखाव कैसे करें.

Exit mobile version