Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

टोकियो में मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक, छपरा में मना जश्न

Chhapra: टोकियो ओलंपिक के भारत्तोलन प्रतियोगिता के 49 किलो वर्ग में रजत पदक जीत देश को गौरवान्वित करने वाली मीरा बाई चानू के सम्मान में सारण जिला भारत्तोलन संघ के सदस्यों ने शहर के नगर पालिका चौक पर आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

भारत की बेटी के शानदार प्रदर्शन पर सभी ने बधाई दी और आगे भी और मेडल जीतने का भरोसा जताया.

इस दौरान बिहार भारोत्तोलन संघ के रेफरी संजीत कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन सभी को गौरवान्वित करता है. टोकियो ओलंपिक में भारत को पहला पदक भारत्तोलन में मिला है जो बेहद गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी बेहद परिश्रम कर रहें है और भी मेडल मिलेंगे.

वही उपाध्यक्ष बिहार भारोत्तोलन संघ देवेश चंद्र राय ने कहा कि देश की बेटी ने सभी देशवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. उन्होंने उन्हें सलाम किया.

इस दौरान सारण भारत्तोलन संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि देश को भारत्तोलन में पदक मिला है. इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और भी अधिक परिश्रम करेंगे.

Exit mobile version