Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अंडर 15 शतरंज प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में भागवत विद्यापीठ में आयोजित छपरा जिला (अंडर 15 बालक एवं बालिका ) शतरंज प्रतियोगिता का उदघाटन शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुकुल क्लासेज के निदेशक व संघ के संरक्षक संजीव कुमार सिंह एवं भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ ए के सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सिन्हा ने प्रतिभागियों को यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया. जबकि संजीव कुमार सिंह ने दोनों वर्गों के प्रथम पांच विजेताओं को कुल पांच हज़ार की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, सह सचिव सौरभ भारती, कौशलेंद्र कुमार एवं दिलीप चौरसिया ने सभा को संबोधित किया. स्वागत भाषण संयोजक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने किया जबकि मंच संचालन सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया.

प्रतियोगिता में कुल 94 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जिसमें भागवत विद्यापीठ, इंपीरियल पब्लिक स्कूल, ब्रज किशोर किंडरगार्टेन, छपरा सेंट्रल स्कूल, अरविंद पब्लिक स्कूल, एसडीएस पब्लिक स्कूल, जे डी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, गुरुकुल पब्लिक स्कूल सहित करीब 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कुमार शुभम के अनुसार द्वितीय चक्र की समाप्ति पर मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे.

बालिका वर्ग
अनु कुमारी (2) ने श्वेता जायसवाल(1) को , सुहानी प्रिया(2) ने कशिश कुमारी (1) को , सुमेधा श्री (2) ने संस्कृति गुप्ता (1) को, वर्षा (2) ने श्रेया सोनी (1) को, हर्षिता (1) ने शिवानी वर्मा(0) को , पूजा कुमारी (1) ने सृष्टि (0) को तथा प्रेरणा दत्ता (1) ने विभूति जीत (0) को हराया ।

बालक वर्ग
निशांत कुमार (2) ने अभिज्ञान अर्जित (1) को , अजीत कुमार (2) ने राहुल राज(1) को , रमन सिंह (2) ने पवन कुमार श्रीवास्तव (1) को, अमनदीप कुमार (2) ने रोहित कुमार सिंह (1) को, रत्न हरि ओम (2) ने अंबर श्रीवास्तव (1)को, अर्पित शर्मा (2) ने रुपेश कुमार (1)को , आयुष कुमार सिन्हा (2) ने ताहिर हुसैन (1) को , फरहान रजा (2) ने उत्कर्ष कुमार (1) को , सत्यम (2) ने हर्ष आर्यन (1) को, विभव पांडेय (2) ने हसन रजा (1) को , सुमित कुमार (2) ने आयुष (1) को हराया ।
पुरस्कार वितरण दिनांक 22 अप्रैल को अपराहन 3:00 बजे होगा.

Exit mobile version