Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण के युवक ने कार को बनाया हेलीकॉप्टर, लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र

Chhapra: सारण के एक युवक ने नैनो गाड़ी को ही हेलीकॉप्टर बना दिया है. हालांकि ये उड़ नहीं सकता है. यह गाड़ी पूरी तरह हेलीकॉप्टर जैसा नज़र आ रहा है. जब यह सड़क पर निकल रहा तो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जा रहा. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट जा रही है.

बनियापुर प्रखंड के सिमरी गांव के 24 वर्षीय मिथिलेश प्रसाद और उनके भाई पाइप फिटिंग का काम करते-करते नैनो गाड़ी को हेलीकॉप्टर का लुक दे डाला. ये गाड़ी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मिथिलेश ने बताया कि इसे बनाने के लिए उन्होंने सेकेंड हैंड नैनो खरीदा. फिर घर पर ही पिछले 7 माह से इस गाड़ी को हेलीकॉप्टर लुक देने का काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बॉडी और उसमें मोटर फिर पीछे का शेप बनाकर उसमे लाइट आदि लगाया. जिससे यह देखने मे बिल्कुल हेलीकॉप्टर ही लग रहा है. लेकिन वास्तव में ये उड़ नही सकता. इसे बनाने में मिथिलेश ने 7 लाख रुपये खर्च किये है.

भले ही यह उड़ नहीं सकता लेकिन मिथिलेश की इस क्रिएटिविटी की हर कोई सराहना कर रहा है.

Exit mobile version