Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Maruti Suzuki Baleno लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

भारत की सबसे मशहूर कार कंपनी Maruti Suzuki ने सोमवार को अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक Baleno को लॉन्च कर दिया. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गई है. टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 8.11 लाख रुपये रखी गई है.

गाड़ी चार ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी जिसे Sigma, Delta, Zeta और Alpha नाम दिया गया है. Sigma, Delta, Zeta और Alpha. ये कार कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप Nexa के जरिए बेची जाएगी. इस कार का बाज़ार में सीधा मुकाबला Hyundai i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo से होगा।

Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है. गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीज़ल) और CVT (पेट्रोल) लगाया गया है.

जानिए Maruti Suzuki Baleno से जुड़ी खास बातें:

डायमेंशन:

– लंबाई: 3,995mm
– चौड़ाई: 1,745mm
– ऊंचाई: 1,500mm
– व्हीलेबस: 2,520mm
– ग्राउंड क्लियरेंस: 180mm
– बूट कैपेसिटी: 355-लीटर

स्पेसिफिकेशन:

1.2-लीटर VVT पेट्रोल
– डिस्प्लेसमेंट: 1197cc
– पावर: 83 बीएचपी
– टॉर्क: 115Nm
– ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल/CVT

1.3-लीटर DDiS डीज़ल
– डिस्प्लेसमेंट: 1248सीसी
– पावर: 74 बीएचपी
– टॉर्क: 190Nm
– ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल

Maruti Suzuki Baleno की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

* पेट्रोल
– Sigma: 4.99 लाख रुपये
– Delta: 5.71 लाख रुपये
– Delta (CVT): 6.76 लाख रुपये
– Zeta: 6.31 लाख रुपये
– Alpha: 7.01 लाख रुपये

* डीज़ल
– Sigma: 6.16 लाख रुपये
– Delta: 6.81 लाख रुपये
– Zeta: 7.41 लाख रुपये
– Alpha: 8.11 लाख रुपये

Exit mobile version