Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में जल संकट को लेकर राजद नेता ने उठाई आवाज,

Chhapra: शनिवार को हुए एक बैठक में सारण के युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि बढ़ रहे तापमान के साथ जिला के तमाम पंचायत में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जिला प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा हैं, नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा हैं.

प्रशासन की नाकामियों के कारण पूरे जिले के पंचायत में ग्रामीण जनता को जल संकट की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा हैं. ग्रामीण लोगों को पीने का पानी का संकट सता रहा हैं.अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं,तलाब और पोखरा में भी पानी नहीं हैं.नहरों में पानी की समस्या के लिए जिला प्रशासन पहले से ही सचेत होता तो यह हालत आज उत्पन्न नहीं होती.

सुनील राय ने कहा कि अविलंब जिले के सभी पंचायतों में खराब पड़े चापाकल को मरम्मत कराई जाए तथा सभी पंचायतों में पानी की अविलंब व्यवस्था की जाए.उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि समय रहते इसकी व्यवस्था नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

Exit mobile version