Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यूपी सरकार अपनी योजनाओं से जोड़कर सिताब दियारा क्षेत्र को बाढ़ से मुक्त करेंगी: योगी

Chhapra(सिताब दियारा) : जेपी जयंती के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि लोकनायक जयप्रकाश जी की जयंती पर जन्म भूमि पर बने इस स्मारक पर बने इस दिव्य और भव्य प्रतिमा का अनावरण गृह मंत्री ने किया है। सारण के लोगों ने अद्भुत किया है और लोगों को प्रेरित भी किया है। जेपी ने ही संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था। सारण क्षेत्र का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है। लोकतंत्र को बचाने के प्रति जितना सजग बिहार है उतना कोई नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे सरकार जेपी की सपने को साकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को पहुंचाया है। जयप्रकाश जी और लोहिया जी के नाम पर जिन्होंने अपनी राजनीति बनाई है उन लोगों ने अपराधी छवि की वजह से बिहार की विकास की गति को धीमी की है। बिहार के नौजवानों को जब भी अवसर मिला है वो देश मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बिहार के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बाढ़ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं से जोड़कर क्षेत्र को बाढ़ से मुक्त करेंगी।

Exit mobile version