Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इसुआपुर में बिहार पुलिस सप्ताह पर लगाये गए दो दर्जन पौधे

शुद्ध पर्यावरण के लिए पेड़-पौधे है जरूरी: थानाध्यक्ष

इसुआपुर: बिहार पुलिस सप्ताह के तहत प्रखंड थाना परिसर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर थाना परिसर में 12 एवं विद्यालय परिसर में एक साथ 11 फलदार पौधरोपण कर उपस्थित जनसमूह को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पौधा लगाने का आह्वान किया गया.

पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कल कुमार ने कहा कि पुलिस सप्ताह के तहत प्रतिदिन जन जागरूकता को लेकर कार्य किया गया. शनिवार को अंतिम दिन पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पौधरोपण कार्य किया गया. इस कार्य से समाज में पर्यावरण को लेकर जागरूकता आएगी. सरकार के निदेश पर भी जन जीवन हरियाली योजना के तहत पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है. थानाध्यक्ष के द्वारा किये गए इस आयोजन से सरकार के कार्यो को और गति मिलेगी साथ ही साथ पर्यावरण को बेहतर बनाने में यह सार्थक कदम होगा.

इसे भी पढ़ें…

स्वास्थ्य कारणों से सीबीआई की अदालत में पेश नहीं हुए लालू यादव

Mashrakh: चयनित अभ्यर्थियों को मिला शिक्षक नियोजन पत्र

मुकबधिरो के लिए 90 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

वही थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पृथ्वी के संतुलन के लिए पेड़ पौधों का होना जरूरी है. जिससे कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा मिल सकें. पर्यावरण की शुद्धता से बीमारियों के प्रकोप में भी कमी आएगी इसके लिए जरूरी है कि सभी लोगों द्वारा कम से कम विभिन्न दिवसों पर एक एक पौधरोपण किया जाना चाहिए. थाना परिसर और उसके आसपास एक दर्जन फलदार पौधा लगाया गया, वही विद्यालय में 11 फलदार पौधे लगाए गए. इस तरह पुलिस सप्ताह के अवसर पर दो दर्जन पौधरोपण कर पर्यावरण के संतुलन में अपनी सहभागिता दी गयी.

मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी, पुअनि स्वर्णसुप्रिया, संतोष कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक यादव, जितेंद्र राम, वकील शर्मा, द्वारिका नाथ तिवारी, राणा सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

Exit mobile version