Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा शहर के दो मुहल्लों के दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, सारण में 76 पहुंचा आंकड़ा

Chhapra: छपरा शहर में दो लोगों की कोरोना वायरस ( Covid-19) संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

सारण के सीएस माधेश्वर झा ने जानकारी दी कि मुंबई और अहमदाबाद से छपरा लौटे दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

इसमें पहला संक्रमित अस्पताल चौक का रहने वाला है, यह मुंबई से आया था. साथ ही दूसरा व्यक्ति छपरा शहर के मासूमगंज मोहल्ले का रहने वाला है. यह व्यक्ति हाल ही में अहमदाबाद से लौटा था.

मुंबई से लौटे व्यक्ति की उम्र 26 साल है. अहमदाबाद से लौटे व्यक्ति की उम्र 27 साल है. जानकारी के अनुसार मासूम गंज निवासी युवक अहमदाबाद से आकर आयुर्वेदिक कॉलेज में क्वारन टाइन में रखा गया था वहीं मुंबई से लौटे युवक को सदर अस्पताल के ही क्वारन टाइन सेंटर में रखा गया था. जब इन दोनों का टेस्ट कराया गया तो दोनों पॉजिटिव निकले.

वही सोमवार को सारण में कुल 3 मामले सामने आए, जिसमें छपरा शहर में दो और एक अमनौर में कोरोनावायरस का मामला सामने आया. इस तरह सारण में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 76 हो गए हैं. वहीं अब तक 19 लोग इस वायरस से ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

आपको बता दें कि जब से माइग्रेंट घर आ रहे हैं तब से बिहार में कोरोनावायरस का मामला तेजी से बढ़ते जा रहा है.

Exit mobile version