Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण पिस्टल के साथ तीन सन्दिग्ध अपराधकर्मी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने बीती रात गरखा- चिरांद रोड पर अवैध आग्नेय अस्त्र तथा सिल्वर रंग के बोलेरो के साथ तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधी चोरी एवं लूट के कई कांडों में गिरफ्तार किया जा चुके हैं.

हाल ही में गरखा थाने में एक व्यक्ति के द्वारा हथियार दिखाकर भयादोहन करने का आरोप लगाते हुए इन अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसमें यह फरार चल रहे था. सारण एसपी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ गरखा थाना में केश दर्ज कर लिया गया है.

संदिग्ध बोलेरो और पिस्टल बरामद

गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार के पास से देसी कट्टा दो गोली एवं सिल्वर कलर का सन्दिग्ध बोलेरो गाड़ी जिसका पंजीकरण संख्या बीआर 04A 1134 है, बरामद किया गया. वहीं दूसरा अपराधी सरोज कुमार के पास से पिस्टल एवं दो खाली मैगजीन बरामद हुए हैं. इस गिरोह में संलिप्त अन्यअपराध कर्मियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार अपराध कर्मी विशाल कुमार गरखा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वही अपराध कर्मी अर्जुन कुमार और सरोज कुमार भी घर का थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. 

गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. उसके खिलाफ गरखा मरहौरा थाना में कई कांड दर्ज है. वही गरखा थाना में धारा 384/ 386/34 के तहत आर्म्स एक्ट के मामले के दर्ज हैं.वहीं इन सभी की गिरफ्तारी एवं कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिसकर्मी पूर्व गरखा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी वर्तमान गरखा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, गरखा थाना के मोहम्मद अख्तर शामिल थे.

Exit mobile version