Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षकों ने चलाया कोरोना जागृति अभियान, निशुल्क बांटे साबुन

गरखा: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश कार्यकारणी की बैठक मे कोरोना जागृति अभियान चलाने हेतु लिये गए निर्णय के आलोक मे सारण जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों के आम लोगों के बीच कोरोना जागृति अभियान जारी है. हड़ताली शिक्षको ने 32 वे दिन भी हड़ताल जारी रखते हुए कोरोना से निपटने हेतु अपने स्तर से आम जनता को जागरूक किया. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह व जिला अध्यक्ष मंडल सदस्य कमलेश्वर प्रसाद यादव एवं रामानुज सिंह के संयुक्त नेतृत्व मे गडखा प्रखंड के मीठेपुर पंचायत के बिन्दटोली मे कोरोना वायरस से निपटने व उससे बचाव हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए.बच्चों से लेकर वृद्ध तक कोरोना से बचाव का सुझाव शिक्षको ने दिया और निःशुल्क साबुन का वितरण किया. इस जन जागृति अभियान मे अशोक कुमार सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश तिवारी के साथ सैकडों शिक्षक शामिल थे.

Exit mobile version