Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

6 वर्ष बाद शिक्षक नेता दिनेश सिंह विद्यालय में देंगे योगदान, उच्च न्यायालय ने सुनाया फ़ैसला

Chhapra: प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दिनेश सिंह को पुनः विद्यालय में योगदान करने को लेकर उच्च न्यायालय ने अपनी सुनवाई में मुहर लगा दी है.

दिनेश सिंह द्वारा बर्खास्तगी को लेकर उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को हुई सुनवाई में न्यायालय ने दिनेश सिंह के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बिहार सरकार को पुनः विद्यालय में योगदान देने का निर्देश जारी किया है. इस फैसले के आते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

शिक्षक संघ से जुड़े दर्जनों नेताओं ने जहां इस खुशी का इजहार एक दूसरे को अबीर लगाकर मिठाई खिलाकर किया, वहीं उन्होंने कहा कि न्यायालय सत्य के साथ हैं, न्यायालय ने शिक्षक नेता दिनेश सिंह को बड़ी किया है और यह बहुत बड़ी जीत है.

विदित हो कि वर्षों पूर्व दिनेश सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रंजीत पासवान के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद जांच प्रक्रिया चली थी. जांच के बाद दिनेश कुमार सिंह को बर्खास्त करने के लिए पत्र जारी किया गया था. जारी पत्र के आलोक में श्री सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी.

Exit mobile version