Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोकसभा चुनाव: तीन अप्रैल से चलेगी सुगमता एक्सप्रेस

Chhapra: प्रथम चरण में 20 मार्च से 31 मार्च तक सारण जिले के दस प्रखण्ड सदर प्रखण्ड, गड़खा, रिविलगंज, मांझी, एकमा, जलालपुर, नगरा, मकेर, बनियापुर एवं मढ़ौरा में सफल अभियान के बाद 3 अप्रैल से दूसरे चरण में शेष बचे दस प्रखण्डों में सुगमता एक्सप्रेस जाएगी.

प्रखंडवार तिथि

सुगमता एक्सप्रेस

03.04.2019 को लहलादपुर

04.04.2019 मशरख

05.04.2019 पानापुर

06.04.2019 इसुआपुर

07.04.2019 तरैया

08.04.2019 दिघवारा

09.04.2019 सोनपुर

10.04.2019 दरियापुर

11.04.2019 मकेर

12.04.2019 अमनौर
प्रखण्ड में जाएगी.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सुगमता सक्सप्रेस एक संजीवनी वैन है. जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुगम निर्वाचन के उद्धेश्यों को पूरा करना है.

इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित करायी जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए थेरेपिस्ट, व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ EVM VV PAT का दो सेट भी रखा गया है.

वैन का परिचालन प्रखण्ड मुख्यालय एवं इसके निकट के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. उसका परिचालन 10 बजे से 2 बजे तक प्रखण्ड मुख्यालय तथा 2 बजे से पाँच बजे तक प्रखण्ड के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा.

ये मतदान केन्द्र वैसे होंगे जहाँ दिव्यांग मतदाता अधिक होंगे अथवा जहाँ पिछले चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा था. इस वैन के साथ अमित कुमार जिला स्वीप आईकन भी रहेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रखण्डों में चिकित्सकों के दल के द्वारा दिव्यांग मतदाता के स्वास्थ्य का जाँच किया जाएगा. जिसके लिए प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर आवश्यक प्राथमिक जाँच किट के साथ उपलब्ध रहेंगे.

दिव्यांग मतदाता को EVM VV PAT की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को सूचित करायी जाय ताकि वे अधिक से अधिक स्वप्रेरित उपस्थिति दर्ज करायें.

दिव्यांग महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए डीपीओ आई. सी. डी .ए. को दिनेश दिया गया है कि सी.डी.पी.ओ. के माध्यम से दिव्यांग महिला मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित की जाय.

Exit mobile version