Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मतदाता जागरूकता के लिए मोहर का किया जाय प्रयोग: जिलाधिकारी

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर स्वीप कार्ययोजना के तहत् जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग करने का निदेश दिया है. नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न माॅल, स्वीट्स दुकान, किराना दुकान, मुख्य व्यवसायिक केन्द्रांे को चिन्हित कर जागरूकता मोहर उपलब्ध करायें एवं बिक्री रसीद में उक्त मोहर का प्रयोग सुनिश्चित करायें.

डाक अधीक्षक, सारण अपने क्षेत्राधिकारी में अवस्थित सभी छोटे बड़े डाकघरों में उक्त मोहर का प्रयोग मतदान दिवस से दो दिन पूर्व तक सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन, सारण सदर अस्पताल छपरा, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी रसीद काटते समय उक्त जागरूकता मोहर का प्रयोग सुनिश्चित करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा है कि मतदाता जागरूक करना एक प्रभावी कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम की सफलता अभिरूची लेते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी निर्धारित गतिविधि का प्रभावी संपादन करेंगे.  

Exit mobile version