Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में अब तक 4 लाख 90 हजार लोगों का हुआ टीकाकरण, 30 लाख टीका देने का है लक्ष्य: जिलाधिकारी

Chhapra:  जिले में 30 लाख लाभार्थियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. सारण में अब तक कुल 4 लाख 90 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है. उक्त जानकारी जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की बैठक में दी. 

उन्होंने कहा कि  जिले में 45 प्लस के 1 लाख 30 हजार लाभुकों को टीका दिया गया है. इस उम्र के करीब 5 लाख लाभुकों को टीका देने का लक्ष्य है. 18 से 44 उम्र वाले 20 लाख लाभार्थियों को टीका देना है. अभी 18 से 44 उम्र वाले 71 हजार लाभार्थियों को टीका दिया गया है.

डीएम ने कहा कि टीकाकरण पूरे राज्य में सारण जिला दूसरे स्थान पर है. सारण जिले में लहलादपुर प्रखंड टीकाकरण में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होने कहा कि 10 जुलाई के बाद प्रतिदिन टीका का सप्लाई आने लगेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि दशहरा पूजा के पहले 30 लाख लोगो का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

 

 

Exit mobile version