Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BJP ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने जिले में हर बूथ पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में जिले के हर मंडल एवं हर बूथ पर मनाया गया. इसकी शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा और प्रदेश से आए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हर घर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान के जिले के प्रभारी बृजेश रमन ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय से प्रारंभ की.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.इसके उपरांत जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा जिले की चार विधानसभा छपरा ,मढौरा, गरखा, एवं बनियापुर विधानसभाओं के दो-दो बूथों पर उपस्थित होकर शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने के कार्यक्रम में स्वयं सम्मिलित हुए, कार्यक्रम को सफल बनाया. शहादत दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना एक देश एक निशान एक विधान अब जाकर पूरा हुआ हैं. पूर्व उपाध्यक्ष एवं हर घर भाजपा महा संपर्क अभियान की जिले के प्रभारी बृजेश रमन ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत एवं सपनों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह पूरा कर रहे हैं. इस संकल्प दिवस को पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिले के पूर्व अध्यक्ष गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ,जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह , जिला महामंत्री शांतनु कुमार ,जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ,भाजपा नेता बलवंत सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा तथा अन्य लोग उपस्थित हुए.

इसके उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हर घर भाजपा महा संपर्क के प्रभारी बृजेश रमन एवं जिला अध्यक्ष ने साहेबगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित संकल्प दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. साहेबगंज में प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण भी किया. पत्र वितरण में उनके साथ पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, जयप्रकाश गुप्ता सुशील कुमार गुप्ता आदि अन्य लोग थे.

फिर शंकर दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह के नेतृत्व में भी एसडीएस पब्लिक स्कूल में भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया तथा चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ,डॉ राकेश कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी जिला महामंत्री रामाशंकर शांडिल्य, श्रीनिवास सिंह ,आशीष कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ,विनोद कुमार सिंह, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Exit mobile version