Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जांच शिविर के लिए स्काउट और गाइड की 10 सदस्यीय टीम रवाना

Chhapra: भारत स्काउट गाइड सारण की 10 सदस्यीय गाइड टीम राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए रवाना हुई.

छपरा जंक्शन पर भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त (गाइड) ज्ञानती सिंह तथा जिला संयुक्त सचिव मंजू वर्मा ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

जाँच शिविर स्काउट गाइड के राज्य मुख्यालय पटना द्वारा वातायन उच्च विद्यालय सिवान में आयोजित किया गया है. जिसमें सारण और सीवान की गाइड भाग लेगी. यह शिविर 5 दिनों तक चलेगी. जिसमें गाइड को विभिन्न जाँचो से गुजरना होगा. उसके उपरांत उतीर्ण होने पर राज्यपाल के द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाएगा.

Exit mobile version