Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर सारण पुलिस सख्त, पढ़ें पूरी खबर

Chhapra: अफवाह फैलाकर हिंसा करने वालों पर सारण पुलिस सख्त नजर आ रही है. पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने इस बाबत लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में यह देखने में आ रहा है कि विभिन्न स्थानों पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा बेवजह राह चलते किसी बाहरी व्यक्ति, मानसिक रूप से विक्षिप्त पुरुष, महिला के बारे में बिना किसी सबूत के अफवाह फैला दिया जा रहा है कि वह व्यक्ति, महिला बच्चा, मवेशी, किडनी चोरी करने आया है.

इस अफवाह पर भीड़ इकट्ठा होकर निर्दोष लोगों को गंभीर रुप से मारपीट दे रही हैं, जो कानून की दृष्टि से अपराध है. जिसमें भीड़ में शामिल सभी लोग बराबर के दोषी होते हैं और सभी पर एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाएगी.

अपराधी के साथ मारपीट करना भी अपराध है. पुलिस अधीक्षक ने सारण जिलावासियों से आग्रह है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि आप भीड़ द्वारा किसी को मारपीट करते हुए देखें तो उसे बचायें और उसे पुलिस के सुपुर्द करें.

Exit mobile version