Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पंचायत चुनाव के मद्देनजर सारण पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 87 गिरफ्तार

Chhapra: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर सारण पुलिस ने पिछले 72 घंटों में 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: सीवान: अर्चना ज्वेलर लूटकांड में चार अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए करोड़ों के जेवर बरामद

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि  इस अभियान के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास के कांडो में 14 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 633.725 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया गया.  

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने की कार्हेरवाई की गयी है. 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा एयर इंडिया-वन, चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर है प्रधानमंत्री

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक देशी कट्टा, एक कारतूस का खोखा, 9 मोटरसाईकिल, एक बोलेरो, एक सूमो विक्टा, दो कार, एक टेम्पू, दो बैनर, 4 स्पीकर, एक साईकिल तथा 633.725 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया.

इनमें मद्य निषेध के कांडों में 45 और हत्या, हत्या के प्रयास के कांडों में 14, अवैध आग्नेयास्त्र ( देशी कट्टा / पिस्टल ) में एक को गिरफ्तार किया गया है. 

Exit mobile version