Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण पुलिस ने अगस्त माह में कार्रवाई करते हुए 943 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में जिलान्तर्गत माह अगस्त 2021 में कांडों के फरार अपराधकर्मियों, वारंटियों की गिरफ़्तारी, आग्नेयास्त्र की बरामदगी, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन एवं शराब कारोबारियों एवं शराबियों के विरूद्ध थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें: कांडों का जल्द से जल्द करें निष्पादन: एसपी

इस दौरान हुई कार्रवाई में कुल 943 अभियुक्तों की गिरफ्तार की गयी. 32187.632 ली० शराब को जब्त किया गया. वही नशीला पदार्थ गॉजा 79.33 ग्राम, स्मैक 52.903 ग्राम, अवैध आग्नेयास्त्र देशीकट्टा पांच और 13 कारतुस जब्त किया गया.

पुलिस ने इस दौरान 72 मोटरसाईकिल, स्कूटी, 30 चार पहिया, तीन पहिया वाहन, तीन नाव, 37 मोबाईल, 17 बैटरी, 341 क्विंटल चावल, 26 क्विंटल गेहू, 64 गैस सैलेण्डर और नगद 1 लाख 85 हजार 910 रू० जब्त किये है.

अभियान के दौरान अवैध शराब की 250 भट्टी ध्वस्त की गयी. जबकि 87 जमानतीय, अजमानतीय वारंट का निष्पादन हुआ. धारा 107 द०प्र०सं० के तहत कुल 6230 निरोधात्मक कार्रवाई हुई. वही वाहन चेकिंग के दौरान 993700 रू० जुर्माना वसूला गया.

Exit mobile version