Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नई चेतना पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत सखी वार्ता का हुआ आयोजन

Chhapra: महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जीविका बिहार के संयुक्त तत्वाधान में नई चेतना पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत सखी वार्ता का आयोजन गरखा प्रखंड एवं और अमनौर प्रखंड में किया गया।

गरखा में सखी वार्ता का शुभारंभ श्रेयाश्री, सहायक समाहर्ता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वहां उपस्थित जीविका दीदी और सेविकाओं को जेंडर शपथ दिलाई गई तथा लैंगिक समानता, बाल विवाह कन्या भ्रुण हत्या, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं से संबंधित अन्य मुद्दों पर संवेदीकरण किया गया ।

साथ साथ ही 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर एवं डिस्ट्रिक्ट हब कोर ऍपावरमेंट ओफ बूमेन, PMMVY, MKUY एवं अन्य योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई।

इस अवसर प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी गरखा-सह- सहायक समाहर्ता श्रेया श्री, महिला एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गरखा, जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ ऋषिकेश कुमार सिंह, सभी पर्यवेक्षिका, एवं जीविका के एरिया समन्वय उपस्थित थे।

Exit mobile version