Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सड़क दुर्घटना में बच्चें की मौत, पढ़कर आ रहा था वापस

सड़क दुर्घटना में बच्चें की मौत, पढ़कर आ रहा था वापस

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के नंदनपुर में तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एसएच 73 पर नेपाल सिंह उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार को एक निजी कोचिंग से पढ़कर लौट रहे एक छात्र को एक यात्री बस कुचल कर फरार हो गया। जिससे 10 वर्षीय छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

मृतक नंदनपुर निवासी समीर कुमार महतो का 10 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार उर्फ हरमन है। जो नंदनपुर बाजार स्थित एक निजी कोचिंग से पढ़ कर पैदल ही अपने घर लौट रहा था। तभी मढ़ौरा की ओर से काफी तेजी और लापरवाही से आते हुए एक यात्री बस ने छात्र को कुचलते हुए फरार हो गया। जिससे छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बेरहमी से हुई छात्र की मौत के घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ सड़क किनारे एकत्रित हो गई। जिससे सड़क पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर दोषियों पर करवाई करने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।

जिससे आवागमन शांतिपूर्ण बहाल हो गया। उसके बाद सड़क किनारे पड़े हुए शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मृतक छात्र के पिता एक निर्धन परिवार के है। उसे दो पुत्र और एक पुत्री है। मृतक मंटू सबसे बड़ा था। उससे छोटा उसका एक भाई और एक बहन है।पिता गांव में मजदूरी करते है।

Exit mobile version