Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में रेल डीजल इंजन, चक्का कारखाना, इंजीनियरिंग कॉलेज और जेपी यूनिवर्सिटी राजद की देन: जितेंद्र राय

Chhapra: राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कहा है कि सारण में रेल चक्का कारखाना, डीजल इंजन कारखाना, जेपी यूनिवर्सिटी,. इंजीनियरिंग कॉलेज, डबल डेकर फ्लाईओवर ये सब राजद की देन है.गुरुवार को सारण जिला राजद कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु बैठक में उन्होंने यह बात कही. इसके अलावें उन्होंने कहा कि सारण की धरती पर जो विकास दिख रहा है वह सिर्फ और सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव की देन है.

बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने की.
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है. केंद्र सरकार इस संकट को उबारने में विफल रही. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव के लिए जनता जागरुक है. इस बार वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है.

इस दौरान राजद पदाधिकारी एवं नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सारण लोकसभा सीट से राजद का जो भी प्रत्याशी खड़ा होगा हम सभी युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे. इस बैठक में विधायक जितेंद्र राय, प्रो डॉ लाल बाबू यादव, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, राजद सारण प्रवक्ता हरे लाल राय, सुनील राय, बबन जी, समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.

Exit mobile version