Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में बने 30 हज़ार राशन कार्ड का आज से घर-घर होगा वितरण, किसी हाल में मुखिया के हाथ में नहीं देना है कार्ड: DM

सारण: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा प्रथम चरण में तीस हजार तैयार राशन कार्ड को आज से लाभुक के हाथों में घर-घर जाकर वितरित कराने का निर्देश वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिनों के अंदर सभी राशन कार्डों का वितरण करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि वितरण कार्य सरकारी कर्मी से करायी जाएं और इसके लिए पंजी संधारित करायी जाय.किसी भी स्थिति में कार्ड, डीलर अथवा मुखिया को नहीं दिया जाय. राशन कार्ड वितरण में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version