Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान से सम्मानित होगी सारण की बेटी रचना पर्वत

Chhapra:  रक्तदान के क्षेत्र में युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य एवं रामानंद पर्वत व फुलमति देवी की सुपुत्री रचना पर्वत को राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान के लिए चयनित किया गया है.

रचना को आगामी 13 अक्टूबर को दिल्ली के अंध्रा भवन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल यूथ अवॉर्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री किरण रिजुजी, सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले, गृह राज्य मंत्री जे किशन रेड्डी एवं मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अमलोक रत्न कोहली उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: महासप्तमी पर खुले माता के पट, शहर में बने आकर्षक पूजा पंडाल

इसे भी पढ़ें: नवरात्र 2019: पूजा पंडालों में स्थापित मूर्तियों को देखने सड़कों पर उमड़ी भीड़

आपको बता दें कि रचना पर्वत रक्तदान शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर रक्तदान के प्रति प्रेरित करती रहती है. खुद भी 20 से अधिक बार रक्तदान कर चुकी है.

इसके साथ ही उत्तरी दहियावां टोला स्लम बस्ती में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया से जुड़कर निःशुल्क शिक्षा देती हैं. रचना एक वेटलिफ्टर भी है ये राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार खेल चुकी है. जिसमें अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वेटलिफ्टर चैंपियनशिप घोषित किया जा चुका है एवं राज्य स्तर पर 7 बार बेस्ट वेटलिफ्टर चैंपियनशिप घोषित किया जा चुका है.

इनके सामाजिक कार्यों को मान्यता देने हेतु सारण जिला अधिकारी द्वारा प्रेरणा दूत पुरस्कार से नवाजा जा चुका है एवं राष्ट्रीय स्तर पर बिहार पुलिस महानिदेशक द्वारा द अचीवर अवार्ड से नवाजा जा चुका है.

चयन होने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ• विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डाॅ•प्रमेन्द्र रंजन सिंह, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव, सचिव रणजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, मकेसर पंडित, सोनाली सिन्हा, क्षमा ,डॉ अंजली सिंह, रितु रश्मि ऋतुराज, नेहा पांडे, संजीव चौधरी समेत सैकड़ों सदस्यों ने बधाई दी है.

Exit mobile version