Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिले में माइक्रो लेवल पर पूर्ण हुई बाढ़ से पूर्व की तैयारी, 232 निजी व 21 सरकारी नाव रहेंगे उपलब्ध

Chhapra: संभावित बाढ़ से पूर्व तैयारी की विडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा की गयी समीक्षा में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में माइक्रो लेवल पर बाढ़ के पूर्व तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 232 निजी नावों का इकरारनामा कर लिया गया है. इसके अलावें 21 सरकारी नाव भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि तीस हजार पालिथीन सीट की व्यवस्था रखी गयी है. पशुचारा के लिए एग्रीमेंट कर लिया गया है. आश्रय स्थल एवं शरण स्थली की पहचान कर ली गई है. सभी बाँधों की चौकसी बरती जा रही है.

इस विडियोकान्फ्रेसिंग में सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सहित संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Exit mobile version