Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधानसभा चुनाव: सारण की 10 सीटों पर मतदान सम्पन्न, मतदान केंद्रों पर थे सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

Chhapra:  बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण की 10 सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त बंदोबस्त किये गए है. सारण जिले का सभी 42 39 पोलिंग बूथों पर अर्धसैनिक बालों की तैनाती की गयी है. जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने कोविड के मद्देनजर विशेष प्रबंध किये है.  

इसे भी पढ़ें: सारण में चुनाव की तैयारियां पूरी, सभी बूथों पर तैनात किए जाएंगे  अर्धसैनिक बल

बूथों के लिए पोलिंग पार्टी पहुँच गयी है. छपरा स्थित जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में बनाए गए सेंटर से सोमवार को पोलिंग पार्टी के विभिन्न बूथों पर के लिए रवाना हुई. पोलिंग पार्टी अपने ईवीएम वीवीपैट मशीन के साथ अपने अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर रवाना हुई. इस बार को भी संक्रमण के मद्देनजर चुनाव में कर्मियों की सुरक्षा और मतदाताओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

सारण की एसपी धुरत शायली ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त हो इसके लिए तमाम तैयारियां की गयी है. इस बार बोगस वोटिंग रोकने के लिए अररिया मॉडल पर कार्य किये जायेगे. 

A valid URL was not provided.
Exit mobile version