Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में वांछित कुख्यात नक्सल सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

Chhapra: गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-30.11.21 को अपराह्न में पुलिस टीम द्वारा डेढ़ दर्जन कांडो में वांछित कुख्यात नक्सल सब जोनल कमांडर जीतेन्द्र राम उर्फ “अतुल जी” को पोझी गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा पुछताछ में डेरनी थानान्तर्गत खजौली गांव में VIP ईंट भट्ठा के मालिक रामानंद राय, सा0-मिर्जापुर, थाना परसा , जिला- सारण को रंगदारी नहीं देने के कारण हत्या करने तथा परसा एवं भेल्दी थानान्तर्गत ईट भट्ठा मालिकों से रंगदारी हेतु नोटिस देने एवं मकेर थानान्तर्गत रंगदारी नहीं देने पर हैदराबाद की KRPL लिमिटेड कम्पनी का हाईवा सहित अन्य उपकरणों को जलाये जाने सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई जारी है. कुख्यात नक्सली जीतेन्द्र राम उर्फ “अतुल जी” का लंबा अपराधिक इतिहास है एवं ये पुनः अपनी गतिविधि बढ़ा कर नये लड़को को जोड़ना चाह रहा था तथा नक्सल के नाम पर रंगदारी की मांग कर दहशत फैला रहा था. इसकी गिरफ्तारी से इस प्रकार की गतिविधि पर लगाम लगेगी.लगातार कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली जीतेन्द्र राम उर्फ “अतुल जी” की गिरफ्तारी पुलिस की एक अहम उपलब्धि है.

गिरफ्तार
1. जीतेन्द्र राम उर्फ अतुल पे0-बहारन राम, सा0- मकेर डिह, थाना- मकेर, जिला- सारण.

कुख्यात अपराधकर्मी जीतेन्द्र राम का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. मकेर थाना कांड सं0-60 / 21 दिं0- 08.04.21 धारा-147 / 148 / 149 / 427 / 436 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
2. परसा थाना कांड सं0-115 / 21 दिं0- 05.4.21 धारा-384 / 386 भा0द0वि0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट
3 . डेरनी थाना कांड सं0-99 / 21 दिं0-25.06.21 धारा-302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 CLA एक्ट
4. डेरनी थाना कांड सं0- 111 / 21 दिं0- 09.07.21 धारा-25 (1- बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट
5. भेल्दी थाना कांड सं०-143 / 21 दिं0-05.05.21 धारा-384 / 386 भा0द0वि0
6 . मकेर थाना कांड सं0-29 / 07 दिं0-13.08.07 धारा-147 / 148 / 149 / 380 / 427 / 302 / 307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट
7. मकेर थाना कांड सं0-48 / 08 दिं0- 08 11.08 धारा-452 / 323 / 380 / 364 / 109 / 34 भा0द0वि0 परिवर्तित धारा -302 भा 0 द 0 वि 0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट
8 . मकेर थाना कांड सं0-13 / 10 दिं0-06 05.10 धारा-144 / 436 / 427 भा0द0वि0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट।
9. मकेर थाना कांड सं0-35 / 11दिं0-27.07.11 धारा-147 / 148 / 149 / 436 / 427 / 379 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट
10 . अमनौर थाना कांड सं0-74 / 10 दिं0-29.08.20 धारा-147 / 148 / 149 / 427 / 427 / 438 / 447 / 319 / 386 भा0द0वि0 एवं 17 CLA एक्ट
11 . मकेर थाना कांड सं0- 38 / 10 दिं0-25.10.10 धारा-147 / 148 / 149 / 427 / 395 / 452 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
12. पानापुर थाना कांड सं0-08 / 11 दिं0- 03.02.11 धारा-147 / 148 / 149 / 452 / 341/342 / 323 / 380 / 427 / 307 / 436 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
13. पानापुर थाना कांड सं0- 10 / 11 दिं0-18.02.11 धारा-307 / 353 / 511 / 120 ( बी ) / 34 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट
14 . पानापुर थाना कांड सं0- 11 / 11 दिं0-19.02.11 धारा-147 / 148 / 149 / 452 / 427 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट

Exit mobile version