Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नीरा बुझा रही लोगों की प्यास

छपरा: राज्य सरकार के द्वारा ताड़ के वृक्ष का रस आम लोगों में पेय पदार्थ के रूप में उपलब्ध कराने का सपना अब सारण जिले में भी साकार होते दिख रहा है.

जिले में नीरा उत्पादन के प्रशिक्षण के बाद अब नीरा उत्पादन सह विक्रय केंद्र खुलने लगे है. जिले में जिविका के सहयोग से मढ़ौरा के अवारी पंचायत के सेमरिया गांव में दीप्ति जीविका नीरा उत्पादन समूह के प्रयास से लोगों को नीरा का विक्रय किया जाने लगा है.

जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुकेश वर्मा ने बताया है कि नीरा के उत्पादन और विक्रय को लेकर जीविका समूह के प्रशिक्षण के बाद विक्रय एवं उत्पादन केंद्र खोले जा रहे हैं.

अवारी पंचायत में यह पहला केंद्र है इसके बाद पूरे प्रखंड में यह केंद्र पंचायत एवं गांव स्तर पर खुलेंगे.

Exit mobile version