Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगरा के सरकारी विद्यालय में ड्रेसकोड में दिखेंगे शिक्षक, 6 दिनों के लिए अलग अलग है ड्रेसकोड

Chhapra: निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी छात्रों की तरह अब ड्रेस में विद्यालय आएंगे.

नई सोच के तहत जिले के नगरा प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय लोहा छपरा के प्रधानाध्यापक और समन्वयक की पहल पर यह कार्य प्रारंभ हुआ है. जिसकी शुरुआत सभी ने 11 पौधारोपण कर की है.

प्रखंड के इस पहले सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को एक ड्रेस कोड में देखकर सभी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही साथ प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी इस कार्य के अनुसरण की योजना बनने लगी है.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि जिस प्रकार निजी विद्यालयों में शिक्षकों का ड्रेस कोड होता है ठीक उसी प्रकार सरकारी विद्यालयों में भी ड्रेस कोड बनाकर एक शुरुआत की गई है.

श्री विजय ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में पदस्थापित शिक्षक सप्ताह के 6 दिनों तक अलग-अलग ड्रेस कोड के अनुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे. महिला एवं पुरुष शिक्षक के लिए ड्रेस कोड का निर्माण किया गया है.

साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रतिदिन विद्यालय में आने वाले छात्र विद्यालय परिधान में शिक्षा ग्रहण करें.

उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है मेरे संकुल के अधीन जितने भी विद्यालय हैं, साथ ही साथ इस प्रखंड के सभी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक को एक ड्रेस तथा आई कार्ड के साथ वह विद्यालय पहुंचे.

जिससे कि शिक्षकों में अलग उत्साह, ऊर्जा का प्रवाह हो साथ ही उनकी एक अलग पहचान स्थापित हो सके.

इस नए कार्य की शुरुआत पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, शिक्षिका अनिता कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आसिफ अली, गायत्री कुमारी के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय द्वारा गमले में पौधा लगाया गया.

Exit mobile version