Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आम लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करे नगर निगम: विधायक डॉ सी एन गुप्ता

-ओवरब्रिज लाइट के लिए ईईएसएल कंपनी को तुरंत 5 लाख निर्गत करने का निर्देश
-बोले विधायक कार्य करने की मंशा हो तो कम संसाधन कोई मसला नहीं
-पिछले बोर्ड की 777 चयनित योजना में टेंडर हुए150 का काम तुरंत शुरू करने को कहा.
-मछली बाजार हेतु भूमि आवंटन कर पहल करके शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश

Chhapra: नगर निगम के नगर आयुक्त संजय उपाध्याय के साथ उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक करके कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारी ली और उचित निर्देश दिया.

इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर साढा ओवरब्रिज की लाइट जलाई गई थी लेकिन कुछ ही दिनों के बाद वह फिर से बंद हो गई तकनीकी दूरियों को दूर करने के लिए पिछली बैठक में बिजली विभाग को निर्देशित किया गया. जिसके बाद उन्होंने अपना काम पूर्ण कर दिया है लेकिन ईएसएसएल कंपनी की लापरवाही से अभी तक लाइट नहीं जल पाई है.

विधायक ने नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से जो भी राशि कंपनी ने कार्य के लिए मांग की है उस 5 लाख की राशि को तुरंत आवंटित करने का निर्देश दिया.इस दौरान ईईएसएल कंपनी के अधिकारियों से विधायक ने दूरभाष पर बात की और कहा कि राशि आवंटित होते ही इस प्रकार से कार्य करें कि आने वाले दिन में उसकी समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाए.

कई फोटोग्राफ के माध्यम से शहर के अलग-अलग भागों की दुर्दशा को विधायक ने नगर आयुक्त को दिखाया और पूछा कि वार्ड 3, 11, 43, 44, 45, 33, 34, 35 की समस्या तो अखबारों में भी छप रही है लेकिन नगर नगर निगम आखिर क्या काम करा रहा है की समस्या बनी रह रही है, उन्होंने सिटी मैनेजर से कहा कि अगर जो भी समस्या आ रही है उसका त्वरित निवारण नहीं होगा तो मजबूरन मुझे अब पत्र के माध्यम से बड़ी अधिकारियों को लिखना पड़ेगा.

इस दौरान विधायक ने कहा कि जो भी पिछले बोर्ड में 777 योजनाओं में से 150 का चयन हुआ है उस पर शीघ्र कार्य शुरू कराएं.विधायक ने बताया कि मछली बाजार हेतु भूखंड चयन जो हुआ है मत्स्य विभाग को भेजे गए पत्र की प्रति मुझे भेजें ताकि आगे इस पर कार्य कराया जा सके. हाथी पुलिस लाइन, शाह बनवारीलाल पोखरा शिल्पी पोखरा समेत अन्य जगहों पर प्रस्तावित प्राकृतिक जल स्रोत के निर्माण की रुपरेखा को धरातल पर लाने हेतु तुरंत उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सफाई एजेंसी के द्वारा बेतरतीब तरीके से शाम के समय व्यापार के टाइम जो भी झाड़ू लगाने का काम किया जा रहा है उसको एक समय देखकर ठीक करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया.विधायक ने कहा कि अगर कम संसाधन हो सफाई की काम करने की मंशा हो तो उसे अच्छे तरीके से किया जा सकता है इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें.

आमजन की शिकायत अगर कहीं सफाई की आ रही है तो वहां सफाई कराए जो भी विस्तृत समस्या होगी उसको दूर किया जाएगा. कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विधायक ने जानकारी भी ली और एक उसका विस्तृत रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर देने के लिए कहा.

Exit mobile version