Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधानसभा में विधायक ने उठाया एकता भवन के जीर्णोद्धार में गड़बड़ी का मामला

Chhapra: विधानसभा में स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने एकता भवन पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया. उन्होंने कहा कि शहर के एकता भवन के जीर्णोद्धार में व्याप्त गड़बड़ी के कारण सुविधाओं का आभाव है. 

विधानसभा में विधायक ने सरकार को बताया कि गंगा जमुनी तहजीब के महानायक मजहरुल हक़ साहब के नाम पर चर्चित एकता भवन का विगत दिनों जीर्णोद्धार कराया गया था. जिसमे काफी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इसमें ना तो कुर्सिया, साउंड सिस्टम, न कलाकारों के लिए उचित स्टेज पर व्यवस्था, न साउंड प्रूफिंग सिस्टम, न फायर सिस्टम लगाया गया है. लेकिन इसकी राशि का भुगतान कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: MHA ने की नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा, लालू यादव, रूडी समेत कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती

विधायक ने बताया कि जीर्णोद्धार के बाद इसमें एसी की भी व्यवस्था नहीं की गई. यहाँ तक की अब इसका सीलिंग जगह जगह से टूटने भी लग गया है. शुरुआत में कई पंखे भी लगे लेकिन एक या दो दिन बाद सभी पंखे भी उसमे से गायब हो गए.

उन्होंने बताया कि इस भवन मे प्राशसनिक कार्यक्रम से लेकर स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रम होते है. लेकिन ये सब पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार यहाँ आते हैं तो उनको उचित सुविधा नहीं मिलती है. जिससे हमारे शहर का नाम खराब होता है. हमारे शहर की सांस्कृतिक चेतना में कमी की बात सामने आती है. विधायक ने एकता भवन में कार्य बिना ही राशि भुगतान करने वाले पदाधिकारी और संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक ने बताया की जिले मे कला प्रेमियों में यह आस जगी थी कि एकता भवन के जीर्णोद्धार से काफी सहूलियत होगी. लेकिन इसके उलट ही इसका खामियाजा कमियों के रूप में उन्हें झेलना पर रहा है.

Exit mobile version