Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Mashrakh: चयनित अभ्यर्थियों को मिला शिक्षक नियोजन पत्र

Mashrakh: चयनित अभ्यर्थियों को मिला शिक्षक नियोजन पत्र

Mashrakh: प्रखंड एवं पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में चयनित शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया. गुरुवार को देर शाम तक प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया. चयन पत्र मिलते ही 43 नियोजित शिक्षक एवं उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

इसे भी पढ़ें…इसुआपुर: चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 28 फरवरी को मिलेगा नियोजन पत्र

मढौरा: अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से साढ़े चार लाख रूपए लूटे

मुकबधिरो के लिए 90 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

नियोजन पत्र वितरण समारोह में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, बीडीओ मो आसिफ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तरुण कुमार, बीईओ डॉ वीणा कुमारी, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चालाल साह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू सहित अन्य पंचायत के मुखिया एवं नियोजन कर्मी शिक्षक, पंचायत सचिव उपस्थित रहे.

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षक में कक्षा 1 से 5 के लिए 6 शिक्षक जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए 17 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया. जबकि बहरौली, गंगौली सहित अन्य पंचायत में कुल 18 शिक्षको को नियोजन पत्र दिया गया.

A valid URL was not provided.
Exit mobile version