Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बनी छपरा से लाई गयी यह घोड़ी

Sonpur: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला शुरू हो चुका है यह एशिया भर का सबसे बड़ा पशु मेला बाजार माना जाता रहा है. जिसको लेकर इन दिनों घोड़ा बाज़ार में  रौनक बढ़ गयी है.

छपरा से सोनपुर मेला लायी गयी यह घोड़ी इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मारवारी नस्ल की इस घोड़ी की लम्बाई 65 इंच है. दिखने में बेहद खूबसूरत और दौड़ते समय में हवा से बातें करती है. घोड़ी के मालिक अशोक राय बताते हैं कि लोग इसे रानी कहकर बुलाते हैं. मारवारी नस्ल बहुत कम पाया जाता है. इस नस्ल की मांग भी ज्यादा होती है. इसके रख रखाव में प्रतिदिन हजारों रूपए खर्च हो जाते हैं. इसकी कीमत भी हैरान कर देने वाली है. इस घोड़ी की कीमत 25 लाख रूपए रखी गयी है.

Exit mobile version