Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मकेर: कारगिल विजय दिवस पर याद किये गए वीर सपूत

Chhapra/Maker: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मकेर के राजेंद्र विद्या मंदिर में सारण के वीर सपूत शहीद हुई विशुनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. अतिथियों ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन किया.

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी, राजद नेता सिपाही लाल महतो, पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा समेत गणमान्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

इस अवसर पर रामदयाल शर्मा ने कहा कि सारण जिला के मकेर प्रखंड स्थित भदोही ग्राम में जन्मे शहीद विशुनी राय राय के पराक्रम, शौर्य और साहस का परिणाम है कि आज हम कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं. इस वीर सपूत के चलते ही सभी मकेरवासी गौरवान्वित महसूस करते हैं. उन्होंने मांग किया कि प्रतिवर्ष आयोजन हो इसके लिए स्थानीय समिति बनाई जाए जो, प्रतिवर्ष इसका आयोजन करें ताकि भावी पीढ़ी महान शहीद को जान सके और उनके देश अन्दर भी देश भक्ति का जज्बा जागृत हो.

Exit mobile version