Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

18 लाख मतदाता 12 मई को 11 प्रत्याशियों के किस्मत EVM में करेंगे बंद

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार- प्रसार का समय आज शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा. 12 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता मतदान करेगी. मतदान के लिए 1848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन बूथों में 4 मतदान केंद्र सखी मतदान केंद्र के रूप में हैं तथा 4 मतदान केंद्र पीडबल्यूडी मतदाताओं के लिए बनाया गया हैं. उक्त जानकारी जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रैस वार्ता कर दी.

महाराजगंज संसदीय चुनाव में कूल 11 प्रत्याशी जिसमे एक महिला भी शामिल हैं. इनलोगों की किस्मत का फैसला 12 मई को महाराजगंज के कूल 1800914 मतदाता तय करेंगे. जिसमें पुरुषों की संख्या 950889 हैं. वही महिलाओं की कूल संख्या 849976 हैं.  मतदान के लिए 1848 मतदान केन्द्रों में 980 केन्द्रों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया हैं.

महाराजगंज: मतदान के दिन कार्यरत नियंत्रण कक्ष का नंबर

111- गोरियाकोठी—–06152-245023

112- महाराजगंज—–06152- 230021

113- एकमा——06152- 241491

114- मांझी—– 06152-242444

115- बनियापुर—–06152-245096

116-तरैया——06152-233069

Exit mobile version