Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महाराजगंज लोकसभा: निर्दलीय प्रत्याशी एमके सिंह राठौड़ ने किया नामांकन

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट पर नामांकन के दूसरे दिन नामांकन एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ लिया. बुधवार को महाराजगंज संसदीय सीट के लिए कुल चार नामांकन हुए.

शहर की जानी मानी शैक्षणिक संस्था स्टडी पॉइंट के निदेशक एमके सिंह राठौड़ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. उन्होंने 2 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. खास बात यह रही कि नामांकन के दौरान समर्थक और प्रस्तावक के रूप में युवा उनके साथ दिखे.

महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया नामांकन

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि महाराजगंज क्षेत्र के विकास के लिए वह चुनाव मैदान में उतरे है. उन्होंने कहा कि आज ना देश असुरक्षित है ना ही संविधान असुरक्षित है, अगर असुरक्षित कोई है नौजवान असुरक्षित है. उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाया जा रहा है. 5 साल की कमजोरी पर जनता को बरगलाने का काम हो रहा है. जिसका मैं विरोध करता हूँ.

उन्होंने कहा कि महाराजगंज की जनता उनके साथ है चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित है.

लोकसभा चुनाव: सारण जिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित

Exit mobile version