Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Lock Down में अपने एवं परिवार का रखें ख्याल, Corona से लड़ने में करें सहयोग

Close up portrait of a man using pm 2.5 pollution mask in the street of a big city

Chhapra: Coronavirus से लड़ने के लिए देश के साथ राज्य भी पूरी तरह तैयार है. इसके मद्देनजर मंगलवार की रात 8 बजे प्रधानमंत्री द्वारा जारी संदेश में देश के सभी जिलों को Lock Down किया गया है. यद्यपि, कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार के सभी जिलों को पहले से ही Lock Down किया गया है. ऐसे में लोगों से Lock Down में घर से बाहर नहीं निकलने की निरंतर अपील भी की जा रही है ताकि संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें: जिला प्रशासन ने तय किया खाद्यान्न का रेट, दुकानदारों ने कहा आपूर्ति है ठप्प, कैसे बेचें

Lock Down में अपने एवं परिवार का रखें ख्याल

Lock Down की स्थिति में घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. Coronavirus संक्रमण से बचाव का यह प्रभावी एवं अंतिम उपाय भी है. घर में रहने के दौरान लोगों को कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि घर के बच्चों एवं बुजुर्गों में संक्रमण को लेकर किसी भी प्रकार का भय उत्पन्न ना हो.

इसे भी पढ़ें: DM के आदेश के बाद सारण की सभी सीमाओं को किया गया सील, बेवजह घूमने वालों को पकड़ हो रही कारवाई

सारण में बाहर से लौटे 57 यात्रियों को रखा गया ऑब्जरवेशन पर

24 मार्च तक 909 यात्रियों को ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. जिसमें अररिया के 2, सीतामढ़ी के 7, सारण के 57, भागलपुर के 36, सुपौल के 2, मधुबनी के 63. मधेपुरा के 9, भोजपुर के 21, गया के 55, सिवान के 42, गोपालगंज के 172, पटना के 100, पूर्वी चंपारण के 26, पश्चिमी चंपारण के 74, मुज्ज़फरपुर के 15, रोहतास के 10, समस्तीपुर के 48, वैशाली के 6, दरभंगा के 28, पूर्णिया के 1, कटिहार के 3, नवादा के 9, बेगुसराय के 7, नालंदा के 44, बक्सर के 4, मुंगेर के 12, अरवल के 1, जहानाबाद के 8, कैमूर के 11 एवं बांका के 2 यात्री शामिल है.

इसे भी पढ़ें: 14 अप्रैल तक नहीं चलेगी कोई भी यात्री ट्रेन, मालगाड़ी से खाद्य सामग्रियों का हो रहा परिवहन

ट्रांजिट पॉइंट पर की जा रही स्क्रीनिंग
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इंडो-नेपाल के 49 ट्रांजिट पॉइंट पर 24 मार्च तक लगभग 3.73 लाख यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी है. जिसमें सुपौल के केवल 1 व्यक्ति में लक्षण पाया गया है. राज्य के 9 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुल 194 सैंपल एकत्रित किये गए हैं, जिसमें 175 सैंपल नेगेटिव आए हैं एवं 14 की रिपोर्ट आनी बाकी है. 24 मार्च तक राज्य में कुल 3 मामलों की पुष्टि हुयी है जिनका ईलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:सारण जिला प्रशासन ने तय किया आटा, तेल, चीनी समेत 23 खाद्य पदार्थों का रेट, यहां देखिए लिस्ट

इन बातों का रखें ख्याल

Exit mobile version