Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महाराजगंज संसदीय सीट: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद

Chhapra: लोकसभा चुनाव में छठे चरण में महाराजगंज संसदीय पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लाइन देखी जा रही थी.

इस प्रत्याशियों की किश्मत EVM में हुई बंद
बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर की किस्मत मतदाताओं ने EVM में बंद कर दी है. नतीजे 23 मई को आएंगे.

LIVE UPDATE

महाराजगंज संसदीय सीट पर मतदान का समय हुआ समाप्त, 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 5 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट: 4 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं उप विकास आयुक्त सुहार्ष भगत ने 19-महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 114-मांझी के जलालपुर प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 254, 255 तथा 256 एवं मांझी प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 96 का किया निरीक्षण.
महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 3 बजे तक 37 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 2 बजे तक 35 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 1 बजे तक 25.3 प्रतिशत हुआ मतदान

Breaking: बैरिया घाट पर मांझी थाना बाजार पर युवक डूबा, मौके पर पहुंची NDRF की टीम

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 12 बजे तक 21.1 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 11 बजे तक 18 प्रतिशत हुआ मतदान

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंजपर, एकमा में बूथ संख्या 148 पर मशीन खराब होने से एक घंटे तक बाधित रहा मतदान, बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार, मशीन बदल कर सुचारू हुआ मतदान


महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 10 बजे तक 16.9 प्रतिशत हुआ मतदान

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/2152211714834641/

महाराजगंज संसदीय सीट के एकमा में मतदान केंद्र 148 पर दिख रहा उत्साह, वोटरों की लंबी कतार

महाराजगंज संसदीय सीट के मांझी में मतदान केंद्र 84 और 85 पर दिख रहा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाराजगंज संसदीय सीट के मतदान केंद्र 118 और 119 पर वोटरों में दिख रहा उत्साह, महिला एवं पुरुष की लंबी कतार

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 9 बजे तक 5.6 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर मतदान जारी, 8 बजे तक 2.7 प्रतिशत हुआ मतदान

मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होने के पूर्व ही बड़ी संख्या में मतदाता कतारों में देखे जा रहे थे. सभी गर्मी से बचने के लिए जल्द मतदान करने के लिए घरों से निकले थे. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय इसुआपुर में वोटिंग के समय के पूर्व मतदाताओं की लगी बड़ी कतार


Exit mobile version