Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लियो क्लब ने नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

Chhapra: लियो क्लब छपरा टाउन ने छपरा शहर के एसडीएस पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद डॉ अरुण सिंह, राकेश सिंह ने शिविर की विधिवत उद्घाटन किया।

इस निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर में स्कूल के सैकड़ों बच्चे शिक्षक और आम नागरिकों ने निकट दर्शिता, दूरदर्शिता, दृष्टिवैषम्य और जरादूर दृष्टि जैसे अपवर्तन त्रुटि (रिफ्रैक्टिव एरर) की जांच कराई एवं आवश्यकतानुसार सुझाव एवं उपचार करने की सलाह दी गयी।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने कहा की हमारी संस्था हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ के हिस्सा लेती है आज के निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगो के स्वास्थ का ख्याल रखना भी है।

लायन अध्यक्ष गोविंद सोनी ने कहा की उचित खानपान और देखभाल ना होने से भी आंखे कमजोर हो रही है। आंखो को स्वस्थ रखने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करने, आंखो को साफ पानी से धोने और संतुलित आहार का सेवन करने से कहा।

वही लियो मनीष मनी ने कहा कि नेत्र अनमोल व शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए इसके देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आंखों की नियमित जांच अवश्य करानी चाहिए।

इस कार्यक्रम लायन मयंक जयसवाल, लियो सचिव अमित सोनी, सर्वेश रंजन, लक्ष्मी सिंह, राजनंदनी, शबाना खातून, अंजली सोनी, खुशबू, सलमान आदि लियो सदस्य मौजूद थे।

Exit mobile version