Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता: राजेंद्र महाविद्यालय में चित्रकला में विशाल शाह और भाषण में अंशु कुमार ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

छपरा: आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने बाल और युवा कर्णधारों को स्वतंत्रता की महत्ता समझाने को क्रांतितीर्थ नाम से एक बहुआयामी कार्यक्रम का प्रथम चरण विद्यालय/ महाविद्यालय स्तरीय कार्यक्रम से आरम्भ हुआ।

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं संस्कार भारती बिहार प्रदेश और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में, त्रि स्तरीय प्रतियोगिता, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक के मध्यम से देश भर के ज्ञात, अज्ञात व् अल्प ज्ञात सेनानियों को याद करते हुई उनकी कृतियों को देश भर में प्रचारित प्रसारित करने की योजना है।

सारण जिले में इसका आरंभ राजेंद्र महाविद्यालय में छात्रों के बीच भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया।

प्रतियोगिता में चित्रकला में विशाल शाह, विकाश कुमार शाह और उजाला कुमारी ने चित्रकला में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में अंशु कुमार, प्रणव बहादुर और ज्ञानेंद्र कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दोनों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत की अध्यक्ष व जेपीयू की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुधा बाला ने बच्चों के बीच सारण जिले के शहीद वीर सपूतों और अन्यान्य क्रांति की घटनाओं की जानकारी दी। वहीं संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरभित दत्त ने प्रतियोगिता के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत की अध्यक्ष व जेपीयू की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुधा बाला, पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, राजेंद्र महाविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, शंभू जी गोकुल, डा ऋचा मिश्रा थीं।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुशील श्रीवास्तव, डॉ विधान चंद्र भारती, डा चरण दास, पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन डॉ जया पांडे ने किया।

Exit mobile version