Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोठिया-नरांव के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर का बीडीओ ने किया निरीक्षण

Garkha: प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलाकान्त तिवारी, अंचलाधिकारी मुहम्मद इस्माईल व पंचायत राज पदाधिकारी रविन्द्र प्रसाद ने उत्तर बिहार कोठिया-नरांव के प्राचीन भूखंड पर स्थित प्रसिद्ध सूर्यमंदिर प्रांगण मे लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियो की समीक्षा की.

साथ ही सूर्यमंदिर परिसर का चारो तरफ से भ्रमण कर ग्रामीणो के सहयोग से हुई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया.

अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन के तरफ से जल कुण्ड की निगरानी और किसी भी आपदा से निपटने के लिए पाॅच गोताखोर तैनात किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त दूर दराज से आने वाली छठ व्रतियो की सुरक्षा व्रतियो के सहयोग हेतु पुलिस बल को लगाया जाएगा. खासतौर पर अलग से महिला पुलिस बल भी तैनाती की जाएगी.

अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था की कमान स्वयं मै संभालुगा ताकि कही किसी प्रकार की दर्षनार्थियों व व्रतियो को दिक्कत न हो.

ग्रामीणो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व बी पी आर ओ को संयुक्त रूप से बताया कि इस पावन स्थल को पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित करने हेतु 2016 मे फोटोग्राफी व प्रतिवेदन भेजा गया था उसपर पहल करने की कृपा करे.

तब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उसकी छाया प्रति को निकलवा कर पुनः अनुशंसा का आश्वासन दिया.

अंचलाधिकारी ने भी उपस्थित ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि पुनः ग्रामीणों के मांग पर जिला को प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा.

Exit mobile version