Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

निर्माण से पहले अतिक्रमणमुक्त होगा खनुआ नाला, नगर आवास विभाग के विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

Chhapra: NGT के आदेश के बाद बुधवार को नगर आवास विभाग के विशेष सचिव संजय दयाल छपरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खनुआ नाले के उन्नयन योजना को लेकर निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने खनुआ नाले की सफाई के साथ इसपर फैले अतिक्रमण व इसके उन्नयन योजना को लेकर छपरा नगर निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

 

खनुआ नाले से अवैध निर्माण को हटाने की कवायद:

उन्होंने कहा कि खनुआ नाला शहर की जल निकासी का मुख्य नाला है. विशेष सचिव ने छपरा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस खनुआ नाले पर जितने भी अवैध कब्जे तथा अवैध निर्माण हैं, उन्हें हटाया जाय. इसके लिए नगर निगम अमीन से नापी करा कर सीईओ को लेटर भेज तुरंत अवैध निर्माण हटाए.

निर्माण से पूर्व अतिक्रमणमुक्त होगा खनुआ नाला

खनुआ नाले पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा बताया गया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध छपरा नगर निगम के द्वारा कार्रवाई करते हुए इसे अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. तथा अस्थाई रूप से अभी भी कुछ लोगों ने खनुआ नाले पर अतिक्रमण कर रखा है. नाला निर्माण से पूर्व खनुआ नाले को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा

हर दिन 40 मज़दूर कर रहे खनुआ खनुआ नाले की सफाई 

नगर निगम ने कहा कि खनुआ नाले की सफाई के लिए प्रत्येक दिन 40 कि संख्या में सफाई कर्मी लगाकर विशेष रूप से सफाई कराई जा रही है. इस दौरान यदि कोई नाले पर अस्थाई अतिक्रमण करता है. उसके लिए प्रत्येक 4 दिन पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण निरोधक टीम भेजकर वहां से अतिक्रमण हटाया जायेगा.

Exit mobile version