Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सीएम नीतीश के शासन में महिलाओं को मिला सम्मान: भारती मेहता

छपरा: शहर के पटेल छात्रावास में रविवार को सारण जिला जदयू द्वारा महिला जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले भर के सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया.

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश और महिला जिला कार्यकर्ता समागम की मुख्य अतिथि भारती मेहता ने कहा कि जिला महिला कार्यकर्ता का सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. उन्होंने नीतीश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी महिला कार्यकर्तों को अवगत कराया. इसके अलावा पिंकी सैनी ने कहा कि नीतीश राज में महिलाओं को सम्मान मिला है. पंचायती राज में 50% आरक्षण नीतीश कुमार ने दिया है


सम्मेलन में प्रदेश से आई देवयनति यादव, किरण रंजन, माधवी सिंह, वीणा यादव, कमेस्वर सिंह, महिला जिला अध्यक्ष कुसुम रानी, महिला उपाध्यक्ष मंजु देवी के साथ जदयू नेता सन्तोष महतो, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मो फिरोज व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Exit mobile version