Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नकल करते पकड़े जाने पर छात्रा ने काटा बवाल, महिला पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी, कहा- करा दूंगी सस्पेंड

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड परीक्षा के दौरान जगदम महाविद्यालय परीक्षा केंद पर परीक्षा दे रही छात्रा को नकल करते पकड़े जाने के बाद छात्रा ने जमकर बवाल काटा.

मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा से निष्कासित होने के बाद छात्रा ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को सूचना दी गयी तो छात्रा उनसे भीड़ गयी और हाथापाई शुरू कर दिया. इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की वर्दी की पॉकेट को फाड़ दिया. इसी बैच अपना सिर भी दीवाल से टकरा कर फोड़ लिया. इस दौरान महाविद्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा.

पीड़ित छात्रा ने बताया कि परीक्षा दे रही थी इसी बीच वीक्षक ने कॉपी छीन लिया और कहने लगे कि तुमको परीक्षा से निष्कासित किया जाता हैं.

इस पूरे घटनाक्रम पर जगदम महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक प्रो एसके वर्मा ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड की प्रथम पाली की परीक्षा चल रही थी इसी बीच जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्रा को नकल करते वीक्षक ने पकड़ लिया. जिसके बाद वे शिक्षक को अपशब्द बोलते हुए देख लेने की बातें कहने लगी. जिसकी सूचना वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों को दी गयी. इसी बीच महिला पुलिसकर्मियों के साथ हाथ पाई करने लगी और महिला पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ कर पॉकेट फाड़ दी. उसके बाद दीवार में अपना सिर टकड़ा दी जिससे उसका सिर फट गया हैं.

वही दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों का कहना हैं कि परीक्षा केंद्र के अंदर वीक्षक के द्वारा चीटिंग करते हुए छात्रा को पकड़ा गया था उसके बाद हमलोगों को बुलाकर कहा गया कि छात्रा को ले जाकर बाहर बैठाइए. उसके बाद हमलोगों पर हाथ उठा दी फिर अनाप सनाप बोलने लगी कि तुमलोगों को पिटवा देंगे हमको पहचानती नही हो और चिल्लाने हुए अपना सिर दीवार से टकड़ा दी जिससे उसका सर फट गया.

घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी दल बल के साथ परीक्षा केंद्र पहुंच कर जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली जा रही है. तभी मामला स्पष्ट हो पायेगा.

Exit mobile version