Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरकार की नीतियों के खिलाफ लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराना हमारा संवैधानिक अधिकार है: डॉ० राहुल राज

Chhapra: विगत दिनों में पटना में बिहार सरकार की घुसपैठ नीतियों तथा शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने आदि मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गए विधानसभा मार्च में विपक्षी दलों द्वारा हुए आक्रामक हमले में बी० जे० पी० मंत्री श्री विजय सिंह जी की निर्मम हत्या को लेकर दिनांक 17 जुलाई 2023 को छपरा के रिविलगंज प्रखण्ड पर भारतीय जनता पार्टी रिविलगंज मंडल द्वारा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

यह श्रद्धांजलि सभा सह धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय भारती के द्वारा किया गया। इस धरना प्रदर्शन में सभी उपस्थित बी० जे० पी० सदस्यों ने क्रमवार श्री विजय सिंह जी की तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु कामना की। इस प्रदर्शन में उपस्थित सभी समर्थकों के चेहरे पर काफी आक्रोश देखने को मिला।

इस मौके पर डॉ० राहुल राज ने कहा कि अपनी जनता और शिक्षक भाइयों के हक की लड़ाई को लेकर हम सभी भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने पटना में मार्च प्रदर्शन के माध्यम से बिहार सरकार की नीति के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की थी, ताकि बिहार सरकार को अपनी गलतियों का पछतावा हो और बिहार से भ्रष्टाचार सदा के लिए दूर हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार गलती कर रही है तो लोकतंत्र में उसके षड्यंत्री नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना हमारा संविधानिक अधिकार है और हमे हमारा अधिकार मिलना चाहिए तथा हमारी बातों का समाधान अवश्य होना चहिए।

इस प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, राकेश सिंह, विनोद सिंह, सुनील महतो, चंदन कुमार, मुन्ना राम, रामाकांत सोलंकी, अरुण सिंह पूर्व प्राचार्य, योगेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, वीपिन सिंह आदि सैकड़ो बी० जे० पी० समर्थक उपस्थित रहे।।

Exit mobile version