Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चला सघन अभियान, 41 व्यक्तियों की गिरफ्तारी

Chhapra: सारण जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध कार्रवाई की है।

की रात्रि में जिलाधिकारी, सारण श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में पूरे सारण जिलान्तर्गत कुल छह छापेमारी दल का गठन कर अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

गुरुवार रात्रि प्रशासन ने भेल्दी थानान्तर्गत करसा मोड़, दिघवारा थानान्तर्गत मधुकॉन कैम्प, सोनपुर थानान्तर्गत शिववचन चौक, मशरख थानान्तर्गत राजापट्टी चौक, गरखा थाना अंतर्गत चिरांद रोड एवं मुफ्फसिल थानान्तर्गत मैथवलिया चौक पर छापेमारी की गई।

छापेमारी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता मढ़ौरा एवं सदर छपरा, खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत सोनपुर, तथा अंचलाधिकारी गरखा, सदर, दिघवारा एवं मशरख एवं लगभग 25 थाना से सशस्त्र बल शामिल थे।

इस छापेमारी में कुल 10 प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 66 अवैध / 2 ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया गया है। जिस पर खनन विभाग के द्वारा लगभग 01 करोड़ 25 लाख रूप दण्ड की राशि वसूलनीय है।

66 जब्त वाहनों में कुल 33.157 घनफीट अवैध पीला बालू जब्त किया गया है। साथ ही परिवहन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कुल 103 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 98 लाख रुपये का दण्ड अधिरोपित किया गया।

Exit mobile version