Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर ऊर्जावान और सजग दिख रहा सारण जिला

इसुआपुर/गरखा/परसा: नशा मुक्ति के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर सारण जिला ऊर्जावान दिख रहा है. शहर से लेकर गांव तक शराबबंदी के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर उत्साहित है.

बुधवार को जिले के इसुआपुर प्रखंड के विद्यालयों से स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर आम जनमानस को जागरूक किया गया. साथ ही शराबबंदी को लेकर नारे भी लगाये गए. प्रखंड के विभिन्न गाँव और कस्बों में आयोजित इस प्रभात फेरी से माहौल मानव श्रृंखलामय हो गया था.

वहीँ गरखा प्रखंड में शिक्षकों द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल सवार ने बीआरसी से प्रारंभ कर पूरे गरखा बाजार भ्रमण कर मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए 21 जनवरी को उसमे शामिल होने का आह्वाहन किया.

 

उधर परसा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी थाना प्रभारी सहित सैकड़ों शिक्षक और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने भाग लिया. 

Exit mobile version