Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इसाई मिशनरियाँ सारण छोड़ें: सेंगर

Chhapra: फकुली में चर्च बनाने के विवाद के बीच आज नैनी पूर्वी टोला के दलित बस्ती में हिन्दू पंचायत का आयोजन हुआ. बारिश के व्यवधान के बावजूद इसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया.

इस पंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि चर्च बनाने का सामान मिशनरी वापस ले गयी लेकिन आप सभी गाँव वालों को सतर्क रहने की जरूरत है कि आगे ऐसी कोई घटना नहीं घटे.

उन्होंने कहा कि नैनी सारण जिले का गौरव है और इसाई मिशनरियों ने इस गाँव को कलंकित करने का जो दु:साहस किया है उसका गाँव वालों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अब कोई मिशनरी नैनी की तरफ आंख उठाने का हिम्मत नहीं करेगी.

उन्होंने गाँव वालों की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि नैनी ने पूरे जिले को राह दिखलाई है जिसपर पूरे जिले को चलना है. उन्होंने विशेष कर भरत मांझी, राजा सिंह, प्रतीक सिंह, अर्धेन्दु शेखर, संजीव रिंकू, आदित्य सिंह और प्रेम प्रकाश सिंह की सराहना करते हुए बताया कि इस पूरे प्रकरण में इनलोगों का योगदान सराहनीय है.

स्थानीय निवासी भरत मांझी ने पंचायत को संबोधित करते हुए अबतक के सारे घटनाक्रम को विस्तार से बताया और लोगों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि आपसब संगठित रहें तभी इस तरह के कामों को रोका जा सकता है.

पंचायत में विशेष रूप से गंगोत्री प्रसाद, शांतनु कुमार, सुशील सिंह, सुधाकर कुमार, चंदन सिंह, अनुज गुप्ता, ब्रजेश कुमार, अरुण पुरोहित, अखिलेश सिंह, उमाकांत पांडे, रामजी चौहान, कमलेश पांडेय, विकास भारती, धनंजय कुमार, रवि कुलभूषण आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version